कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में प्रचलित सभी ग्रामों की चकबंदी कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को मानकों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने चकबंदी अधिकारी को न्यायालयों में लंबित 3, 5 और 10 वर्ष पुराने वादों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही नव प्रसारित ग्रामों में चकबंदी तरमीम कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के लिए संबंधित सहायक चकबंदी अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि चकबंदी कमेटी के अध्यक्ष, सदस्यों और कृषकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें और ग्रामों में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि कोई असंतोषजनक फीडबैक प्राप्त न हो। इसके अतिरिक्त, सभी कर्मचारियों की दैनिक डायरी नियमित रूप से देखे जाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/ उपसंचालक चकबंदी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, चकबंदी अधिकारी कुदरकोट हिरनी, ऐरवाकटरा, सहायक चकबंदी अधिकारी हिरमी, दोबामाफी, औरैया सदर, अजीतमल प्रथम, अजीतमल द्वितीय, ऐरवाकटरा, बिधूना, पेशी कानूनगो औरैया सहित जनपद के सभी चकबंदी कर्ता, चकबंदी लेखपाल आदि उपस्थित रहे।