औरैया, 01 मई 2025 – जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा 7 दिसंबर 2024 को आयोजित सशस्त्र झंडा दिवस के उपलक्ष्य में एकत्रित की गई 1,25,000 रुपये (एक लाख पच्चीस हजार) की धनराशि सौंपी गई। यह धनराशि पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं तथा परिजनों के कल्याण हेतु झंडा व स्टीकरों के माध्यम से विभिन्न दानदाताओं से एकत्र की गई थी।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि यह राशि देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सैनिकों के आश्रितों के कल्याण हेतु प्रयुक्त की जाती है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि सशस्त्र झंडा दिवस हर वर्ष 7 दिसंबर को आयोजित किया जाता है, जिसमें सहयोग स्वरूप झंडा व स्टीकर वितरित कर श्रद्धानुसार दान एकत्रित किया जाता है।
क्या आप इसके लिए कोई विशिष्ट प्रेस विज्ञप्ति प्रारूप या डिज़ाइन भी चाहते हैं?