अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह ने आज दिबियापुर मंडी समिति में संचालित गेहूं क्रय केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गेहूं विक्रय हेतु आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कृषकों के लिए छाया, ठंडा पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही उन्होंने तौल प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि किसान समय से अपने गंतव्य तक लौट सकें।
किसानों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी भी किसान से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त होती है तो जांच कर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जब यूपी उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड क्रय केंद्र पर लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं की खरीद कम पाई गई, तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की। क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के अनुरूप खरीद सुनिश्चित की जाए और यदि ऐसा नहीं होता है, तो संबंधित की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, मंडी परिसर में फैली गंदगी को देखकर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया और साफ-सफाई के तत्काल निर्देश दिए।
इस अवसर पर क्रय केंद्र प्रभारी, संबंधित अधिकारीगण एवं कई किसान उपस्थित रहे।
क्या आप इसे प्रेस विज्ञप्ति के रूप में भी चाहते हैं?