औरैया, 03 मई 2025 – आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार जनपद औरैया में खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का नेतृत्व सहायक आयुक्त (खाद्य)-II ए.डी. पाण्डेय द्वारा किया जा रहा है। उनके साथ अन्तर्जनपदीय अधिकारीगण विजय कुमार श्रीवास, कपिल गुप्ता एवं राकेश कुमार सकारिया अभियान में शामिल रहे।
अभियान के तहत दिबियापुर स्थित एक पनीर निर्माण कारखाने पर छापेमारी की गई, जहां मालिक रामकिशोर सविता की उपस्थिति में पनीर का नमूना संग्रहीत किया गया। इसके पश्चात बिधूना क्षेत्र के ग्राम बाले का पुरवा स्थित सुखवीर सिंह के पनीर कारखाने में मिल्क पाउडर एवं वनस्पति से पनीर निर्माण होता पाया गया। टीम ने पनीर, वनस्पति और मिल्क पाउडर के नमूने लिए और 30 किलोग्राम मिल्क पाउडर को सीज कर शेष पनीर को नष्ट कर दिया।
इसके उपरांत टीम ने दिबियापुर स्थित क्वालिटी टेंडर्स, वेकन्टेश्वर के कारखाने पर निर्माणाधीन रंगीन सोनपापड़ी (पतीसा) का भी नमूना एकत्र किया। सभी नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात संबंधित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II ए.डी. पाण्डेय ने आमजन से अपील की है कि वे जनपद में हो रही मिलावट अथवा दूषित खाद्य पदार्थों से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय, औरैया से संपर्क करें। यह अभियान जनहित में निरंतर जारी रहेगा।
क्या आप इसे समाचार लेख के रूप में या प्रेस विज्ञप्ति के रूप में उपयोग करना चाहेंगे?