जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना का लाभ प्रत्येक पात्र पीड़ित को समय से प्राप्त हो, इसके लिए समस्त औपचारिकताएं समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति या परिवार जो योजना की पात्रता श्रेणी में आता है, उसकी रिपोर्टिंग और आवेदन की कार्यवाही लेखपाल, तहसीलदार एवं उप जिलाधिकारी अपने स्तर से समय पर सुनिश्चित करें ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्राप्त मामलों की अधिकारियों द्वारा स्वयं समीक्षा की जाए जिससे पात्र और अपात्र की स्थिति स्पष्ट हो सके और समय से निस्तारण सुनिश्चित हो।
इस अवसर पर बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) महेन्द्र पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नीरज प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनाकिया, उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत, डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र सहित समस्त तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
क्या आप चाहेंगे कि इस समाचार का संक्षिप्त संस्करण भी तैयार किया जाए?