जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत पंचायत विकास सूचकांक (पीएआई) एवं पंचायत विकास योजना विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले की उन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने पंचायत विकास सूचकांक की बैठकों में बेहतर कार्य किया है।
विकास कार्यों और डाटा प्रबंधन पर रहा विशेष जोर
प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई और इनके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु डाटा प्रबंधन के महत्व पर विशेष बल दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में खुली बैठकें आयोजित की जाएं, जिसमें पंचायत के सभी सदस्यों की भागीदारी हो।
जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता की अपील
डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और सचिव दोनों की होती है। यदि विकास कार्य नहीं हो रहे हैं तो दोनों ही उत्तरदायी माने जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने विश्वास जताकर प्रधान और सचिव को जिम्मेदारी दी है, ऐसे में उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना जरूरी है। ग्राम पंचायत सचिवालय से ही सभी सरकारी योजनाओं जैसे आवास योजना, सम्मान निधि, विधवा व वृद्धा पेंशन, खतौनी, आय प्रमाण पत्र आदि से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
सामुदायिक भागीदारी का आह्वान
मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने सभी ग्राम प्रधानों और सचिवों से आह्वान किया कि वे ग्राम पंचायत के विकास के लिए सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि डाटा प्रबंधन के साथ-साथ ग्राम पंचायत में खुली बैठक कर लोगों से सुझाव लेकर योजनाएं बनाई जाएं और आवास योजना में पारदर्शिता बरती जाए। लाभार्थियों से किसी भी प्रकार की धनराशि की मांग न की जाए, यह एक शर्मनाक कृत्य होगा।
प्रशिक्षण में अधिकारियों की रही सहभागिता
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, समस्त खंड विकास अधिकारी, संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं सचिव उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों ने विकास कार्यों में सक्रिय सहभागिता और डाटा प्रबंधन को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।
क्या आप इस समाचार को प्रिंट या सोशल मीडिया के लिए तैयार करवाना चाहेंगे?