जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में एक बैठक कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और लाभ वितरण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 13 मई से 02 जून 2025 तक ग्राम चौपालों का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य आमजन को योजनाओं की जानकारी देना और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करना है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नामित ग्रामों में जाकर निरीक्षण करें, आमजन से उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करें और शासन की योजनाओं के अनुरूप पात्र लोगों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि चौपाल के दौरान की गई प्रत्येक कार्रवाई की निरीक्षण आख्या प्रतिदिन मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत की जाए।
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, वनाधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
क्या आप चाहेंगे कि यह खबर प्रेस विज्ञप्ति के रूप में भी तैयार की जाए?