जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने की अध्यक्षता
कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को समाज में सम्मान मिलना चाहिए। उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सेवा काल के दौरान प्राप्त प्रशिक्षण का समाजहित में उपयोग किया जाए, जिससे पूर्व सैनिकों को न केवल सम्मान मिलेगा बल्कि वे समाज सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे।
भूतपूर्व सैनिकों का विवरण तैयार करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने समिति के अध्यक्ष के रूप में निर्देश दिया कि विकासखंड स्तर पर चयनित प्रभारी रुचिपूर्वक पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों का पूरा विवरण तैयार करें। इससे उन्हें शासन की योजनाओं व परियोजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की इच्छा शक्ति मजबूत होती है, अतः उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़ने पर वे न केवल स्वयं लाभान्वित होंगे बल्कि योजनाओं की सफल क्रियान्वयन में भी सहायता करेंगे।
समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर बल
उन्होंने चयनित प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक भूतपूर्व सैनिक व उनके परिजनों से व्यक्तिगत संपर्क बनाए रखें और उनकी समस्याओं को नियमित रूप से जिला समिति की बैठकों में प्रस्तुत करें। संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर उनका शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
विकासखंड स्तर पर भी बैठकें आयोजित करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि विकासखंड स्तर पर भी कार्यालयों में बैठकें आयोजित की जाएं, जिनमें स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग लिया जाएगा। साथ ही कैन्टीन स्थापित करने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित दुकानों को आवंटित करने के लिए भी निर्देश दिए।
समस्या प्रकरणों का संज्ञान
बैठक में राम दुलारी पत्नी बदन सिंह (पूर्व सैनिक सूबेदार, निवासी बेला रोड दिबियापुर) व ममता देवी पत्नी स्व. रामशंकर द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
सम्मान और सेवा का भाव
बैठक के अंत में समिति के सदस्य सचिव एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी (सेनि.) कर्नल सुधीर सिंह राठौर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति के गठन से पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान संभव हो पाएगा और वे स्वयं को सम्मानित महसूस करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि विकासखंडवार विवरण एकत्रित कर सभी को योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
उपस्थित गण
बैठक में समिति के उपाध्यक्ष पूर्व कैप्टन निर्भय सिंह गुर्जर, पूर्व गनर अजय कुमार, पूर्व नायक सूबेदार सत्येंद्र कुमार, पूर्व हवलदार नितिन कुमार, पूर्व सैनिक अविनाश अग्निहोत्री, पूर्व सैनिक राकेश चन्द्र दुबे, पूर्व हवलदार रनवीर सिंह तथा जिला सैनिक पुनर्व