मिशन समाधान के तहत औरैया जनपद में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा व्यापक कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि एवं आपसी विवादों के वर्षों पुराने मामलों का पारदर्शी ढंग से निस्तारण किया गया। इस अभियान में चकमार्ग, नाली/कूल, तालाब, खेल का मैदान, बंजर भूमि, पट्टे आदि से अवैध कब्जे हटाए गए तथा ग्रामीणों के भूमि विवादों को भी हल कराया गया।
तहसील औरैया में कार्रवाई:
ग्राम लुहियापुर, रुदौली, भीखमपुर, निगड़ा, नसीराबाद, लहौखर, ककराही, ककोर खुर्द, कनारपुर, सुजानपुर, नौली, महाराजपुर बहादुर सिंह, खानपुर फफूंद, नीदरपुर, शहदुल्लापुर, काजीपुर, खोयला आदि गांवों में कुल 30 मामलों में चकमार्ग, नाली, तालाब, खेल मैदान, बंजर भूमि पर से कब्जा हटवाया गया।
तहसील अजीतमल में समाधान:
ग्राम मुरैना रूप शाह, अमावता, मलगवा, शौहरी गढ़िया, शाहपुर, जसवंतपुर, कस्बा जाना, राजन्दाजनगर, बिलावा, शेरन्दाजनगर, भूरेपुर कला, सेंगन पुट्ठा आदि में वर्षों पुराने 25 विवादों को चकमार्ग, तालाब, पट्टा, पानी निकासी, बंजर भूमि की पैमाइश कर आपसी सहमति से सुलझाया गया।
तहसील बिधूना में बड़ी कार्रवाई:
बन्थरा, सवहद, भटौली, कुरपुरा, मऊ, राजपुर, सांवलिया, शियपुर, ऐली, दिवरांव, बराहार, पिपरौली शिव, रामपुर खास, सराय कछवाहा, पटना ऐरवा, ऐरवाटिकटा, सुरेधा, ममरेजपुर आल, पाता आदि 80 से अधिक गांवों में कुल 66 मामलों में चकरोड, बंजर भूमि, पट्टा, नाली आदि से कब्जा मुक्त कराते हुए आपसी विवादों को हल किया गया।
निष्कर्ष:
जिला प्रशासन द्वारा मिशन समाधान के तहत की गई इस कार्रवाई से वर्षों पुराने भूमि विवादों का निपटारा हुआ है। यह पहल ग्रामीणों में विश्वास बहाली, कानून का सम्मान एवं सरकारी भूमि की सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है।