विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम में पशुओं की देखभाल एवं किसानों को जागरूक करने की दिशा में प्रभावी कार्य किया जाए। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को आधुनिक कृषि तकनीकों जैसे सूक्ष्म सिंचाई, ग्रीनहाउस तकनीकी, जैविक खेती एवं कृषि यंत्रों की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
कृषि विभाग की जानकारी:
उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं फार्मर रजिस्ट्री के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषक https://upfr.agristack.gov.in पोर्टल या “Farmer Register UP” मोबाइल ऐप के माध्यम से स्वयं अथवा जन सुविधा केंद्र से पंजीकरण करा सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि सभी राजकीय कृषि बीज भंडारों पर ढेचा का बीज प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है तथा 100 क्विंटल धान का बीज प्राप्त हो चुका है, जिसका वितरण शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
उद्यान विभाग की जानकारी:
जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने किसानों को उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं, सब्जी बीजों की उपलब्धता, मसाला, बागवानी और प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत स्प्रिंकलर सेट की जानकारी दी।
पशुपालन विभाग की जानकारी:
पशुचिकित्साधिकारी डॉ. इंद्रेश कुमार ने कृत्रिम गर्भाधान, पशुधन बीमा, टीकाकरण और बकरी पालन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि किसान अधिकतम चार गायें “एक किसान गौशाला” योजना के तहत प्राप्त कर सकते हैं, जिनकी देखभाल के लिए प्रति गाय ₹1500 प्रति माह दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने खुरपका, मुंहपका, गला घोंटू और थनैला जैसी बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण की जानकारी दी।
उपस्थित अधिकारीगण:
इस किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार वर्मा, पशुचिकित्साधिकारी डॉ. ह्रदेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, वैज्ञानिक डॉ. आई. पी. सिंह (के.वी.के.), उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी हिमांशु रंजन श्रीवास्तव, जे.ई. हरिश्चंद्र, जे.ई. (लघु सिंचाई) कृष्ण कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी विमलेश कुमार, विजय सिंह और कृषि विपणन निरीक्षक अनुराग सिंह गौतम समेत अन्य अधिकारी एवं कृषक उपस्थित रहे।