जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने मिशन समाधान के अंतर्गत जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु तहसील अजीतमल व विकासखंड औरैया की ग्राम पंचायत तिवरलालपुर का निरीक्षण किया।
यहां राजाराम द्वारा की गई शिकायत के आधार पर शमशान भूमि व कुम्हारी कला की भूमि पर अवैध कब्जे की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि इन भूमियों पर अवैध रूप से गोबर डालकर कब्जा किया गया था। राजस्व टीम द्वारा नपती कराई गई और मौके से अवैध कब्जा हटवाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शमशान की भूमि पर टिन शेड लगाया जाए तथा कुम्हारी कला की भूमि पर पात्रों को पट्टा आवंटित किया जाए।
ग्राम में जलनिकासी की समस्या को देखते हुए खंड विकास अधिकारी औरैया को निर्देशित किया गया कि तालाब तक जलनिकासी के लिए मनरेगा के अंतर्गत नाली का निर्माण कराया जाए जिससे जलभराव की समस्या का समाधान हो सके।
इस दौरान ग्रामवासियों ने यह भी बताया कि पंचायत प्रधान व सचिव द्वारा बिना कार्य कराए ही धनराशि आहरित की गई है। इस पर जिलाधिकारी ने सभी कार्यों की जांच कराने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्राम पंचायत बखारिया के मजरा सैनपुर में प्रेम नारायण द्वारा दी गई भूमि विवाद संबंधी शिकायत पर स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, नायब तहसीलदार व लेखपाल की उपस्थिति में भूमि की नपती कराई गई और मामले का समाधान किया गया, जिस पर दोनों पक्षों ने सहमति व्यक्त की।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, तहसीलदार अजीतमल अविनाश कुमार, नायब तहसीलदार सदर प्रकाश चौधरी सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।