जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने थाना बिधूना में आयोजित समाधान दिवस में जन समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किए। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित हल्का इन्चार्ज व लेखपाल को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों की स्थलीय जांच कराते हुए निर्धारित समयावधि में नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं के निस्तारण में यह प्रयास होना चाहिए कि दोनों पक्ष संतुष्ट हों, जिससे समाधान स्थायी रूप से किया जा सके। समाधान दिवस में भूमि विवाद एवं अवैध कब्जों से संबंधित कई शिकायतें प्राप्त हुईं। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित थाना प्रभारी एवं लेखपाल को निर्देशित किया कि स्थलीय जांच कर न्यायोचित निस्तारण किया जाए और संबंधित पक्षों को भी जानकारी दी जाए।
इस अवसर पर क्षेत्र से आए 29 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। कार्यक्रम में तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा, संबंधित थानाध्यक्ष, लेखपाल, एवं शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।