जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में आगामी 29 मई से संभावित विद्युत विभाग की हड़ताल के दृष्टिगत जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने हेतु व्यापक कार्य योजना पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अभी से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें। साथ ही, कार्य करने हेतु जिन व्यक्तियों की सेवाएं ली जानी हैं, उनकी सूची नाम, मोबाइल नंबर सहित तैयार की जाए व उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज, 100 शैय्या चिकित्सालय, 50 शैय्या चिकित्सालय तथा जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्बाध सेवाओं हेतु जनरेटर आदि की उपलब्धता समय से सुनिश्चित की जाए।
गेल, एनटीपीसी व आईटीआई से सहयोग का निर्देश
जिलाधिकारी ने एनटीपीसी, गेल तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की प्रधानाचार्या को निर्देश दिए कि वे विद्युत कार्य में प्रशिक्षित व्यक्तियों की सूची नाम व संपर्क नंबर सहित तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि हड़ताल की स्थिति में उनकी सेवाएं ली जा सकें।
कार्यदाई संस्था की बैठक में अनुपस्थिति पर नाराजगी
जिले में विद्युत आपूर्ति की जिम्मेदारी संभाल रही नामित कार्यदाई संस्था (बीसीएल) के सक्षम अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग न किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार को निर्देशित किया कि कार्यरत लाइनमैन आदि को जीवन रक्षक उपकरणों की अनिवार्य रूप से उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए ताकि दुर्घटनाओं की संभावना को रोका जा सके।
कंट्रोल रूम की स्थापना
हड़ताल की स्थिति में विद्युत समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कोई भी व्यक्ति समस्या उत्पन्न होने पर निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकता है:
05683-249660, 05683-249588
उपस्थित अधिकारी
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत औरैया लेखराज, अधिशासी अभियंता विद्युत दिबियापुर अश्विनी कुमार सिंह, समस्त एसडीओ तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।