जनपद औरैया में बीज विक्रेताओं के थोक एवं फुटकर प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक निरीक्षण एवं छापे की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई हेतु तीनों तहसीलों—औरैया, अजीतमल एवं बिधूना—में तहसील स्तरीय टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों में उप जिलाधिकारी एवं कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित थे।
निरीक्षण के दौरान कुल 38 प्रतिष्ठानों की जांच की गई तथा 20 बीज नमूनों को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। जांच के परिणामों के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान कई प्रतिष्ठानों पर अनियमितताएँ पाई गईं, जिनके विरुद्ध चेतावनी/नोटिस जारी किए गए:
मेसर्स यूपी एग्रो एजेंसी, औरैया: स्टॉक वितरण अपूर्ण पाए जाने पर नोटिस जारी।
मेसर्स दुर्गा एग्रो बीज भंडार, औरैया: स्टाफ वितरण पंजिका प्रस्तुत न करने पर नोटिस।
मेसर्स बालाजी बीज भंडार, रामगढ़: स्टॉक/वितरण पंजिका निरीक्षण हेतु न प्रस्तुत करने पर चेतावनी।
मेसर्स प्रकाश कृषि सेवा केंद्र, बिधूना: स्टॉक वितरण अपूर्ण पाए जाने पर चेतावनी।
कार्रवाई का संक्षिप्त विवरण:
कुल छापे डाले गए: 38
बीज नमूने लिए गए: 20
चेतावनी/नोटिस जारी किए गए प्रतिष्ठान: 4
यह कार्रवाई किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने एवं बाजार में फर्जी अथवा अनियमित बीज व्यापार को नियंत्रित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।