विशेष सचिव, नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद के नोडल अधिकारी श्री महेंद्र बहादुर सिंह ने अपने दो दिवसीय औरैया दौरे के दौरान शहीद पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं बल्कि अनेक उपयोगी वस्तुएं भी उपलब्ध कराते हैं।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और पर्यावरण को शुद्ध एवं संतुलित बनाए रखने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारीगण सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।