औरैया, 02 अगस्त 2025
“पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना” की 20वीं किस्त का सजीव प्रसारण बनौली, सेवापुरी, वाराणसी से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के खातों में ₹20,500 करोड़ की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी गई। उत्तर प्रदेश के 2.88 करोड़ किसानों को इस किस्त के तहत प्रति किसान ₹2,000 की धनराशि प्राप्त हुई।
जनपद औरैया में कुल 2,20,139 कृषकों के खातों में ₹44.02 करोड़ की राशि स्थानांतरित की गई। इस उपलक्ष्य में मानस सभागार, कलेक्ट्रेट औरैया सहित समस्त विकास खंडों, ग्राम पंचायतों, साधन सहकारी समितियों, एफपीओ, पीएमकेएसवाई और मंडी समितियों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में माननीय विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि श्री मुकुट सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि, जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री संतकुमार, उप कृषि निदेशक, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सहित 207 कृषकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में किसानों को उनकी कृषि भूमि की मिट्टी का परीक्षण कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। माननीय विधायक द्वारा किसानों को संतुलित मात्रा में उर्वरकों के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया।
जनपद में कुल 21,345 कृषकों ने विभिन्न स्थलों पर प्रसारण कार्यक्रम में भाग लेकर प्रधानमंत्री जी का संबोधन देखा और सुना।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।