दिनांक: 03 अगस्त 2025
स्थान: औरैया, उत्तर प्रदेश की मा0 योगी सरकार हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है, चाहे वह दैवीय आपदा हो, बाढ़ हो या कोई अन्य संकट। यह बात उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति, बाढ़ नियंत्रण, खनिज सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के मा0 मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने औरैया जनपद के ग्राम क्योटरा में बाढ़ पीड़ितों को संबोधित करते हुए कही।
मा0 मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों को युद्ध स्तर पर राहत पहुंचाई जा रही है। इसी क्रम में आज उन्होंने स्वयं बाढ़ राहत सामग्री किट का वितरण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए लोगों से उबला हुआ पानी पीने और चिकित्सकीय जांच अवश्य कराने की अपील की।
इस अवसर पर राज्य मंत्री (महिला कल्याण एवं बाल विकास, पुष्टाहार विभाग) एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि, “सरकार हर दुख-सुख में जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। कोई भी परिवार परेशान न हो, इसके लिए राहत सामग्री किट और भोजन पैकेट नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं।”
सदर विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता का प्रमाण है कि अधिकारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर राहत पहुंचा रहे हैं।
राहत वितरण के उपरांत मा0 मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग अपनी योजनाओं को संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी से संचालित करें और हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी को बाढ़ के पश्चात फसल एवं आवास क्षति का शीघ्र आंकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए ताकि प्रभावितों को नियमानुसार क्षतिपूर्ति दी जा सके।
कार्यक्रम की शुरुआत में मा0 मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा गेल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इसके उपरांत ग्राम पंचायत क्योटरा में एक सैकड़ा से अधिक बाढ़ पीड़ितों को राहत किट प्रदान की गई।
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासन द्वारा गांव-गांव डॉक्टरों की टीमें तैनात की गई हैं, शरणार्थियों के लिए तिरपाल/पन्नी के शिविर स्थापित किए गए हैं, तथा बिजली के लिए जनरेटर एवं मोमबत्ती की व्यवस्था भी की गई है। पशु चिकित्सा, चारा, भूसा और दाने की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। जलस्तर समाप्त होने के बाद क्षति का आंकलन कर शीघ्र सहायता दी जाएगी।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अभिजित आर. शंकर, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री अविनाश चंद्र मौर्य, उप जिलाधिकारी सदर श्री राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) बिधूना श्री अमित त्रिपाठी, अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।