औरैया, 05 अगस्त 2025:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को औरैया पहुंचकर बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 21 जनपदों में बाढ़ का प्रकोप है, जहां राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में NDRF की 16, SDRF की 18 तथा PAC फ्लड यूनिट की 31 टीमें सक्रिय हैं। 1250 से अधिक नावें लोगों के सुरक्षित आवागमन के लिए लगाई गई हैं।
मुख्यमंत्री ने औरैया के 12 राजस्व गांवों में 5000 से अधिक प्रभावित परिवारों की स्थिति का हवाला देते हुए बताया कि यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से 4.5 मीटर ऊपर पहुंच गया है, जिससे औरैया, जालौन, इटावा, आगरा सहित कई जनपदों में बाढ़ के हालात बने हैं।
प्रभावितों को राहत व सहायता
सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी।
कृषि अनुदान व आवास योजना के अंतर्गत चेक और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
सरकार द्वारा राहत किट में 10 किलो आटा, चावल, आलू, दाल, तेल, मसाले, डिग्निटी किट, बरसाती आदि सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
पशुओं के चारे, सुरक्षित आश्रय, भोजन व पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है।
स्वास्थ्य शिविरों में एंटी रेबीज और एंटी स्नेक वेनम की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
सीएम योगी का निर्देश व अपील
मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनता से अलर्ट मोड में रहने की अपील की, क्योंकि सितंबर तक बाढ़ की आशंका बनी रह सकती है।
सीएम ने कहा कि जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है, उनका सर्वेक्षण कराकर उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने औरैया में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अशोक का पौधा भी रोपित किया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, विधायक गुड़िया कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।