औरैया, 19 फरवरी 2025:
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में प्रधानमंत्री श्री (PM Shri) योजना के अंतर्गत जनपद में चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यालयों की व्यवस्थाओं को सशक्त बनाना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना था।
कार्यशाला में जिलाधिकारी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत विद्यालयों को आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है, जैसे प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल के मैदान और डिजिटल कक्षा। उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि वे छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं ताकि बच्चे बेहतर नागरिक बन सकें।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह ने वित्तीय प्रबंधन, व्यावसायिक प्रशिक्षण, पंख पोर्टल, निर्माण कार्य, बालिका शिक्षा और समेकित शिक्षा पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने प्री-प्राइमरी शिक्षा, ग्रीन स्कूल और गुणवत्ता शिक्षा पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
PM Shri विद्यालयों की त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन
कार्यशाला के दौरान, जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने PM Shri विद्यालयों की त्रैमासिक पत्रिका के प्रथम अंक का विमोचन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह पत्रिका छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी, और यह अभिभावकों तथा शिक्षकों के लिए भी एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगी।
मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम ने इस पत्रिका के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह शिक्षा, संस्कृति और समाज से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर उपयोगी जानकारी प्रदान करेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पत्रिका के पहले अंक में छात्रों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए विविध लेख शामिल किए गए हैं।
इस अवसर पर कार्यशाला में जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ गुप्ता, डीसी सामुदायिक प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, डीसी समेकित शिक्षा कुलदीप सचान, एसआरजी अलका यादव और PM Shri विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।