औरैया, 20 फरवरी 2025
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सीसीएल (ऋण वितरण) मेगा कैंप में महिला समूह की समूह दीदियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने समूह दीदियों को स्वावलंबी बनने की दिशा में प्रेरित किया।
उन्होंने कहा, “आप सभी अपने समूहों के कार्यों को बढ़ाते हुए अपनी आय बढ़ाने में सफल हो सकती हैं। ऋण प्राप्त करने के बाद उसकी समय पर वापसी करना जरूरी है, ताकि आप आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें।
जिलाधिकारी ने उपायुक्त स्वत: रोजगार को निर्देशित किया कि वह जनपद में चल रहे महिला समूहों के कार्यों का निरीक्षण करें और उन्हें फूलों की खेती, उद्यानीकरण जैसे क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करें। इससे समूहों की आय में वृद्धि होगी और वे केवल कागजों तक सीमित न रहकर वास्तविकता में धरातल पर काम कर सकेंगे।
उपायुक्त स्वत: रोजगार, श्याम नारायण सिंह ने बताया कि इस मेगा कैंप में जिले के 208 महिला समूहों की लगभग 150 समूह दीदियां उपस्थित थीं। इस अवसर पर विभिन्न बैंकों द्वारा समूहों को 3.12 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक और महिला समूह की दीदियां भी उपस्थित थीं।