औरैया, 21 फरवरी 2025: जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने आगामी महाशिवरात्रि मेला के आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने देवकली मंदिर पर पहुंचकर मेला स्थल पर की गई व्यवस्थाओं की जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि मेला में आने वाले शिव भक्तों के लिए अलग-अलग रास्ते निर्धारित किए जाएं, ताकि उनके आवागमन में कोई परेशानी न हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की जाए और पुलिस बल को निर्धारित स्थानों पर तैनात किया जाए, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके और श्रद्धालुओं को पूजा में कोई कठिनाई न हो।
इसके अलावा, अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के बैठने के लिए यात्री प्रतीक्षालय बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए पानी के टैंकर की पर्याप्त संख्या लगाने और उच्च गुणवत्ता की प्रकाश व्यवस्था हेतु बल्ब और हाईलोजन लगाने की बात कही। साथ ही, मंदिर परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को भी बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, उप जिला अधिकारी सदर राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।