औरैया, 22 फरवरी 2025 – मा० मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज ककोर स्थित तिरंगा मैदान में 196 जोड़ों का सामूहिक विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। 192 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से हुआ, जबकि 04 जोड़ों का निकाह पढ़ाया गया। इस अवसर पर सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और उपहार दिए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मा० राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना गरीब और असहाय परिवारों की बेटियों को सम्मानपूर्वक विवाह करने का अवसर प्रदान करती है, जिससे उनके अभिभावकों पर बोझ कम होता है। साथ ही, सरकार बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए कई योजनाएं चला रही है।
भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करती है, ताकि वे स्वयं को सम्मानित महसूस करें। इस दौरान कन्या के बैंक खाते में 35 हजार रुपये जमा किए जाते हैं, जबकि अन्य सामग्री के रूप में 10 हजार रुपये का पैकेज दिया जाता है।
जिला प्रभारी भाजपा आनंद सिंह ने कहा कि इन जोड़ों ने अपने जीवनसाथी का चुनाव किया है और अब वे मिलकर सुखमय जीवन व्यतीत करेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, अपर जिलाधिकारी महेन्द्र पाल सिंह, और अन्य गणमान्य अधिकारी व नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।