औरैया, 24 फरवरी 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त के भुगतान का आयोजन आज कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में किया गया। इस अवसर पर एलईडी के माध्यम से जनपद के दूर-दराज से बड़ी संख्या में कृषकों ने इस कार्यक्रम को देखा और सुना।
भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार ने कृषकों की आमदनी बढ़ाने और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के 208134 कृषकों के खातों में 41.62 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। प्रधानमंत्री जी की चिंता हमेशा यही रहती है कि किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य मिले और उन्हें फसल बेचने के लिए दूर-दूर तक न जाना पड़े।
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि सरकार की योजना के अनुसार कृषकों के फसल उत्पादन को बढ़ावा देने और सही मूल्य दिलाने के लिए जनपद में विभिन्न क्रय केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, किसानों की खाद, बीज, पानी जैसी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि आलू भंडारण के लिए कोल्ड स्टोर मालिकों से वार्ता की जा रही है ताकि किसानों को उचित मूल्य मिल सके और उनका शोषण न हो।
इस कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार वर्मा सहित कई अधिकारी और बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।