औरैय 25 फरवरी 2025: भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम और वीवीपैट वेयर हाउस का आज निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित समय के अनुसार सुनिश्चित की जाए, ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही न हो।
जिलाधिकारी ने साथ ही सहायक निर्वाचन अधिकारी को परिसर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अपर जिलाधिकारी (विकास/राजस्व) महेंद्र पाल सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।