औरैया, 25 फरवरी 2025: जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आगामी त्योहारों महाशिवरात्रि, होली और रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखें और आवश्यक व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखें।
जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों को आपसी मेलजोल और सौहार्द्र के साथ मनाया जाए, ताकि किसी की भावना को ठेस न पहुंचे। उन्होंने विशेष रूप से अपील की कि कोई भी व्यक्ति जबरदस्ती रंग न खेले और अभद्र व्यवहार से बचें।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जानी चाहिए, और पुराने परंपरागत स्थानों पर ही जुलूस और होलिका दहन आयोजित किए जाएं।
वहीं, पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करके शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आम जनता को जागरूक करें। किसी भी प्रकार की अराजकता की स्थिति से बचने के लिए, शांति भंग करने वाले तत्वों की पहचान पहले से ही कर ली जाए।
जिलाधिकारी ने आगामी 14 मार्च को जुम्मे की नमाज और रंग उत्सव को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही और इस दौरान प्रशासन को सभी वर्गों से संवाद कायम रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति बिना इच्छा के रंग न खेले और किसी भी प्रकार की सार्वजनिक व्यवस्था बाधित न हो।
बैठक में क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जुलूस मार्गों, होलिका दहन स्थलों और पूजा स्थलों की पूर्व तैयारी करें और सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हों।