औरैया, 25 फरवरी 2025: जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं एमओयू क्रियान्वन की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में जनपद के उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान, उद्यमी वेदांत एग्रोटेक के प्रतिनिधि ने बताया कि उनके भूखंड में आने वाले बिजली के खंभे को शिफ्ट करने के लिए बिजली विभाग से शीघ्र कार्रवाई की आवश्यकता है। इस पर जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को जल्द से जल्द समाधान निकालने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, अजंता फर्टिलाइजर की चमड़ा फैक्ट्री के स्वामी मयंक दीक्षित ने जानकारी दी कि वह अपनी फैक्ट्री में नई कृषि उत्पाद आधारित यूनिट लगाने जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में लंबित आवेदनों के बारे में भी बताया। जिलाधिकारी ने बैंक से उन आवेदनों को शीघ्र स्वीकृति देने के लिए निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत बैंकों द्वारा लापरवाही के मामले में जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि वे संबंधित बैंकों के खिलाफ शासन से पत्राचार करें। इसके साथ ही, निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित एनओसी के लिए प्रदूषण विभाग, श्रम विभाग और लोक निर्माण विभाग को 28 फरवरी तक सभी लंबित एनओसी निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार, सहायक प्रबंधक हेमंत कुमार, उद्यमी मित्र अनुराग अग्रहरि, वरिष्ठ सहायक ओमकार और व्यापार मंडल के पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे।