औरैया, 28 फरवरी 2025 – जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति और जिला पर्यावरण समिति की बैठक लेकर महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक दशा में वृक्षारोपण सुनिश्चित किया जाए।
वहीं, ज़िला पर्यावरण समिति की बैठक में आरओ पॉल्यूशन को निर्देशित किया गया कि वह जनपद के समस्त अस्पतालों का निरीक्षण करें और बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए उचित कार्यवाही करें। साथ ही, जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त, ज़िला गंगा समिति की बैठक में जनपद की नदियों के किनारे ऊंची जाली लगाने का प्रस्ताव रखा गया ताकि लोग नदियों में पूजा सामग्री और कूड़ा-करकट न प्रवाहित कर सकें। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को जरूरी कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, ज़िला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे साक्षी शुक्ला, जेआरएफ दीपक तिवारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।