औरैया, 28 फरवरी 2025 – जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत लंबित ऋण आवेदन पत्रों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने उद्यमियों द्वारा बैंक को प्रेषित ऋण आवेदन पत्रों को बिना किसी उचित कारण के निरस्त किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अन्य सभी लंबित आवेदन पत्रों को नियमानुसार शीघ्र स्वीकृत किया जाए और आगामी समीक्षा बैठक, जो 03 मार्च को आयोजित होगी, से पहले सभी आवेदनों का स्वीकृत/वितरण सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य के लिए सभी बैंक शाखा प्रबंधकों और जिला समन्वयकों को जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव सिंह, वरिष्ठ सहायक ओमकार, अनुराग अग्रहरि (उद्यमी मित्र) तथा समस्त बैंक शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।