औरैया, 29 मार्च 2025 – ज़िला गंगा समिति औरैया के तत्वाधान में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन 28 मार्च 2025 को देवकली मंदिर परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, उपक्षेत्रीय वनाधिकारी गौतम जी, ज़िला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) साक्षी शुक्ला, और जेआरएफ दीपक तिवारी ने मंदिर परिसर में श्रमदान किया। साथ ही, सभी उपस्थित लोगों ने नदियों की स्वच्छता बनाए रखने और गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए सहयोग देने की शपथ भी ली।
यह आयोजन गंगा स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज को नदियों की सफाई में योगदान देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया। ज़िला गंगा समिति औरैया द्वारा आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि नदी संरक्षण की मुहिम को और प्रभावी बनाया जा सके।