जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने थाना फफूंद में आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लिया। उन्होंने प्रत्येक आवेदक से व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित हल्का इंचार्ज एवं लेखपाल को निर्देशित किया कि सभी प्राप्त समस्याओं की स्थलीय जांच कर निर्धारित समय सीमा के भीतर नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण इस प्रकार हो कि दोनों पक्ष संतुष्ट हों, जिससे समस्या का स्थाई समाधान संभव हो सके।
समाधान दिवस के दौरान मुख्य रूप से भूमि विवाद एवं अवैध कब्जे से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। इन पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी एवं लेखपाल को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों की गंभीरता से जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए तथा शिकायतकर्ता को अवगत भी कराया जाए।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र से आए कुल 11 फरियादियों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं, जिनमें से 2 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर रणवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत फफूंद, संबंधित थानाध्यक्ष, लेखपाल तथा शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।
क्या आप इस रिपोर्ट को प्रेस विज्ञप्ति या समाचार लेख के रूप में इस्तेमाल करना चाहेंगे?