उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अनीता गुप्ता ने औरैया के विकास भवन सभागार में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु महिला जनसुनवाई का आयोजन किया। इस जनसुनवाई में विधवा पेंशन, घरेलू हिंसा, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं भूमि विवाद से संबंधित कुल 08 शिकायती पत्र प्राप्त हुए।
मा0 सदस्या ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को प्रेषित कर त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है, और इसी उद्देश्य से 1090, 181, 1076, 112, 102, 1930, 101, 1098, 108 जैसे टोल फ्री नंबरों का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि यदि कोई व्यक्ति उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का प्रयास करता है, तो वे बेझिझक इन नंबरों पर शिकायत दर्ज कर सकती हैं। यदि समय से न्याय न मिले तो राज्य महिला आयोग में भी शिकायत की जा सकती है, जहाँ से उन्हें निश्चित ही न्याय मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, प्रभारी महिला प्रकोष्ठ भूपेंद्र सिंह, उ0 निरीक्षक दिबियापुर आनंद कुमारी, एडीओ अमित कुमार, पैनल लायर्स ज्योति, भाजपा जिला मंत्री नारायण सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अनुराग दीक्षित, मंडल अध्यक्ष दिबियापुर सर्वेंद्र सिंह भदौरिया सहित संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पीड़ित महिलाएं उपस्थित रहीं।