जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने तहसील अजीतमल में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समयबद्ध व निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समाधान स्थल का निरीक्षण कर, फोटोग्राफ्स और गवाहों के हस्ताक्षर सहित रिपोर्ट तैयार की जाए तथा फरियादी को समाधान की सूचना अवश्य दी जाए।
प्रमुख शिकायतें और अधिकारियों की कार्यवाही:
1. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में ऋण अस्वीकृत:
राजकुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी आदमपुर ने यूनियन बैंक अजीतमल से शटरिंग उद्योग हेतु ऋण न मिलने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक को 7 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
2. एक्सीडेंट क्लेम की ठगी का मामला:
तार बाबू पुत्र छोटेलाल निवासी अटसू ने आरोप लगाया कि दुर्घटना में मिली क्षतिपूर्ति राशि में से 4 लाख की एफडी छोड़कर शेष राशि विपक्षी अन्नू द्वारा ठग ली गई। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष अजीतमल को नियमानुसार कार्यवाही कर 7 दिन में रिपोर्ट देने को कहा।
3. विद्युत कनेक्शन में संशोधन की मांग:
दिनेश बाबू पुत्र गजराज सिंह दुबे निवासी अजुआपुर ने 2 किलोवाट से 1 किलोवाट विद्युत कनेक्शन में परिवर्तन की मांग की। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत औरैया को 7 दिन में समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
4. आंगनबाड़ी चयन में अनियमितता का आरोप:
प्रतीक्षा कुमारी पत्नी चंद्रपाल सिंह निवासी सेऊपुर ने आरोप लगाया कि मैरिट के बावजूद उन्हें अयोग्य घोषित किया गया। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को जांच कर नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिए।
5. कृषि भूमि पर कब्जे का विवाद:
राजेश्वरी देवी पत्नी जिलेदार सिंह निवासी बीजलपुर ने अपने हिस्से की कृषि भूमि पर कब्जा न मिलने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अजीतमल को मिशन समाधान में मामला सुलझाने के निर्देश दिए।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का सम्मान:
राजस्व कार्यों व फार्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लेखपाल धर्मेंद्र शुक्ला, विशाल बाबू, सरिता, सत्यम गुप्ता एवं अमीन बलराम सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कुल प्राप्त शिकायतें:
संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 97 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 11 का निस्तारण मौके पर किया गया।
उपस्थित अधिकारी:
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार, तहसीलदार अविनाश कुमार, अधिशासी अभियंता अमर सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।